IPL 2021 RR vs DC: Best Predicted Playing XI of Both Delhi and Rajasthan | वनइंडिया हिंदी

2021-09-25 1,661

In the 36th match of IPL 2021, the match will be played between Delhi Capitals and Rajasthan Royals on Saturday 25th September, Rajasthan team would like to keep the hope of reaching the play-offs by winning this match, Delhi are on top of the points table and win the match. Kar will step towards making a place in the playoff, in the true sense, this match is very important for the team of Rajasthan, if the match is won, then the hopes of reaching the playoff will remain, defeat will affect the expectations, the second phase of IPL Both the teams have registered victories in their opening matches, Delhi defeated Hyderabad while Rajasthan defeated Punjab in a very close match.

आईपीएल 2021 के 36 वें मैच में शनिवार 25 सितंबर को दिल्ली कैपिटल्स और राजजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा, राजस्थान की टीम इस मुकाबले में जीत दर्ज कर प्ले ऑफ में पहुंचने की उम्मीद बनाए रखना चाहेगी, अंकतालिका में दिल्ली शीर्ष पर है और मैच जीत कर प्लेऑफ में जगह बनाने की ओर कदम रख देगी, सही मायनों में कहा जाए तो यह मुकाबला राजस्थान की टीम के लिए काफी अहम है मैच जीते तो प्ले ऑफ में पहुंचने की उम्मीदें कायम रहेगी, हार पर उम्मीदों पर असर पड़ेगा, आईपीएल के दूसरे फेज में दोनों टीमों ने अपने शुरुआती मुकाबलों में जीत दर्ज की है, दिल्ली ने जहा हैदराबाद को हराया था, वहीं राजस्थान ने बेहद करीबी मुकाबले में पंजाब को हराया था, आईये जानते हैं इस अहम मुकाबले के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन।

#IPL2021 #RRvsDC #PlayingXI